भारत विकास परिषद की ओर से शनिवार को गोवर्धन हॉल नैनीताल में मौखिक परीक्षा आयोजित की गई
Advertisement
नैनीताल। भारत विकास परिषद उत्तराखंड की ओर से महर्षि विद्या मंदिर ताकुला में भारत को जानो विषय पर लिखित परीक्षा का आयोजन 9 अगस्त 2024 किया गया था । जिसमे तन्मय मेहरा, लोकेश जोशी एवं चिराग मेहरा का द्वितीय चरण के लिए चयन हुआ था। विकास परिषद (उत्तराखंड) द्वारा शनिवार को गोवर्धन हॉल नैनीताल में मौखिक परीक्षा आयोजित की गई । भारत को जानो विषय की मौखिक परीक्षा प्रश्नों पर आधारित थी। इस मौखिक परीक्षा में 22 स्कूल ने प्रतिभाग किया। जिसमे महर्षि विद्या मंदिर ताकुला नैनीताल का दूसरा स्थान रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री निर्मल पाण्डे ने कहा कि दूसरा स्थान पाने के पीछे छात्रों के साथ-साथ शिक्षक हरीश सिंह बिष्ट की भी कड़ी मेहनत रही।
Advertisement
Advertisement