गुरुवार को राजकीय पलिटेक्निक में शिक्षक दिवस के अवसर में पोस्टर एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
नैनीताल l गुरुवार को राजकीय पलिटेक्निक में शिक्षक दिवस के अवसर में पोस्टर एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती प्रतिभा आर्य (विभागाध्यक्ष फार्मेसी एवं अध्यक्ष, सांस्कृतिक कमेटी) के निर्देशन में आशुतोष सिन्हा, कमल पंत एवं अमित जोशी ने करवाया। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय “बेहतर भविष्य के लिए डिजिटल साक्षरता ” रहा। तत्पश्चात वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन संस्था के बहुउद्देशीय सभागार में प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह गौड की उपस्तिथि में हुआ। प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं स्वर्गीय श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को श्रद्धांजलि देने के बाद हुआ। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय “क्या व्यावहारिक प्रशिक्षण तकनीकी शिक्षा में सैद्धांतिक ज्ञान से अधिक महत्वपूर्ण है एवं भाषण प्रतियोगिता का विषय “शिक्षक दिवस के महत्व” रहा।
वाद विवाद प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में श्री आनंद सिंह बिष्ट, श्रीमती भावना आर्या एवं श्रीमती शालिनी रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में श्री शांतनु वर्मा, श्रीमती अंजलि अग्रवाल एवं श्री मुकेश कुमार रहे। प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिला एवं कुल 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमित कुजवाल, द्वितीय स्थान अर्चना, तृतीय विजय गिरी गोस्वामी स्थान ने प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिलिप सिंह नेगी, द्वितीय स्थान रजनी नयाल, तृतीय स्थान मरियम ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में संस्था परिवार से सभी शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ मौजूद था।