संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर आज 61वें दिन भी निगम कर्मचारियों ने नियमितीकरण व वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर अपने अनूठे आंदोलन पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम को जारी रखा ।
नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर आज 61वें दिन भी निगम कर्मचारियों ने नियमितीकरण व वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर अपने अनूठे आंदोलन पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम को जारी रखा ।
महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि निगम कर्मचारियों ने आज भी कुमाऊं मंडल विकास निगम की सभी इकाइयों के परिसर मेंपौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। उन्होंने कहा कि वार्ताएं जारी हैं। लेकिन समाधान ही निकल रहा है ।उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को निगम मुख्यालय नैनीताल में निदेशक मंडल की बैठक होनी है। महासंघ द्वारा 3 जुलाई से पर्यावरण संरक्षण के तहत अपनी मांग को मनवाने के लिए पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पहले वह दूसरे चरण के कार्यक्रम में जहां 20000 पौधों का रोपण किया गया है। वहीं तीसरे चरण में निगम कर्मचारियोंको 30 अगस्त से 5 सितंबर तक 5000 पदों के रोपण का लक्ष्य दिया है ।उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होता है पौधा रोपण व स्वच्छता कार्यक्रम जारी रहेगा ।
गुरुरानी ने कहा कि निगम के कर्मचारी जहां लगाए गए पौधों का संरक्षण कर रहे हैं वहीं निरंतर पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम चला रहे हैं ।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अपनी तरह के अपनी मांगों को मनवाने के लिए पर्यावरण संरक्षण के तहत चलाए जा रहे पौधारोपण और स्वच्छता कार्यक्रम आने वाले समय में एक नजीर बनेगा। सरकार को चाहिए कि उनके आंदोलन जिससे जनता व पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं हो रही है कर्मचारी अपनी अपनी इकाइयों में कार्य कर रहे हैं और पौधारोपण और स्वच्छता कार्यक्रम चला रहे हैं वहीं कुछ कर्मचारी धरने के साथ-साथ पौधारोपण को स्वच्छता कार्यक्रम चला रहे हैं एक नजीर बनेगा।
आज निगम मुख्यालय में निगम के प्रबंध निदेशक डॉ संदीप तिवारी ने निदेशक मंडल की बैठक से पूर्व कर्मचारी महासंघ से वार्ता की। बैठक मे महासंघ के महामंत्री कंचन चंदोला उपाध्यक्ष पीतांबर दुमका शामिल रहे।