डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में हिमालय दिवस के अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो एसएस बरगली ने हिमालय बचाओ की शपथ कराई।

Advertisement

नैनीताल l डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में हिमालय दिवस के अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो एसएस बरगली ने हिमालय बचाओ शपथ कराई। प्रो बरगली ने कहा की हिमालय हमारा आधारभूत स्तंभ है ।संचालन करते हुए निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्री ललित तिवारी ने कहा की हिमालय हमारी पर्यावरणीय संस्कृति है जो पर्वतराज के साथ हमे जीवन का आधार देते है। कार्यक्रम में डॉक्टर हेम जोशी, डॉक्टर हिमानी कार्की ,दिशा उप्रेती, शिवांगी, पूजा ,फिजा ,आनंद सहित 100 विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement