जन्माष्टमी के अवसर पर डोला विसर्जन समारोह संपन्न

नैनीताल। शुक्रवार को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पुलिस विभाग की ओर से आयोजित डोला विसर्जन समारोह संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम नयना देवी मंदिर के पास आयोजित किया गया। पुलिस लाइन से नयना देवी मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में पुलिस विभाग के कई प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए, जिन्होंने पूरे समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। डोला विसर्जन के दौरान भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। नयना देवी मंदिर के पास उपस्थित जनसमूह ने शोभा यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया और भगवान श्रीकृष्ण की आराधना में लीन रहे। जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस विभाग ने अपने सामुदायिक और धार्मिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए, डोला विसर्जन को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। इस मौके पर लाइन मेजर रामसिंह सीपल, अरविन्द चंद, सुखदेव लाल, पूरन नेगी, सुनील कुमार, वीरेंद्र पांडर, महिप किशोर, रमेश नगरकोटि, विभु चौधरी और राजेंद्र पुजारी आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement