कुमाऊं आयुक्त के निर्देश पर पालिका ने दो पार्किंग संंचालकों के ​खिलाफ की कार्रवाई

नैनीताल । मल्लीताल में दो पार्किंग स्थलों में गंदगी साफ न होने पर कुमाऊं आयुक्त के निर्देश पर पालिका ने दो पार्किंग संचालकों के ​खिलाफ 15 – 15 हजार की कार्रवाई की है। साथ ही भविष्य में पार्किंग स्थल साफ रखने के भी निर्देश ​दिए हैं।
बता दें कि शुक्रवार को मल्लीताल पार्किंग स्थलों पर गंदगी फैली होने पर कुमाऊं आयुक्त ने पालिका के ईओ को पार्किंग संचालक के ​खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। साथ ही पार्किंग स्थलों को लगातार साफ रखने के भी निर्देश दिए थे। जिसके चलते शनिवार को ईओ ने टीम बनाकर मल्लीताल डीएसए पार्किंग संचालक सुमित जेठी और लकड़ी टाल के समीप वाली पार्किंग संचालक रचना साह के ​खिलाफ चालानी कार्रवाई की । ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि सुमित जेठी और रचना साह के ​खिलाफ 15 – 15 हजार की चालानी कार्रवाई की गई है। बताया कि दोनो पा​र्किंग संचालकों को भविष्य में पार्किंग स्थल साफ करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा तथा कमांडेंट 31वीं वाहिनी प्रीति प्रियदर्शनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में मिली पदोन्नति,.आई0जी0 कुमायूँ डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने कंधों पर सितारे तथा कॉलर बैज लगाकर दी शुभकामनाएं
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement