विश्व तंबाकू दिवस पर नर्सिंग और स्कूली छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

Advertisement

  • नैनीताल। तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान नर्सिंग और स्कूली छात्राओं को तंबाकू प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही छात्राओं ने रैली निकालकर तंबाकू प्रयोग नहीं किए जाने को लेकर लोगों को जागरूक किया। इधर कोतवाली और तल्लीताल थाने में भी पुलिसकर्मियों ने तंबाकू प्रयोग नहीं करने की शपथ ली।
    मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा तल्लीताल स्थित शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक सरिता आर्या, सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी ने संयुक्त रूप से छात्राओं और स्टाफ नर्सों को तंबाकू छोड़ने को लेकर शपथ दिलाई। जिसके बाद नर्सिंग कॉलेज और स्कूल की छात्राओं ने तल्लीताल बस स्टेशन से राजकीय इंटर कॉलेज तक रैली निकालकर लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव और इसका प्रयोग नहीं करने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान विधायक सरिता जी ने कहा कि पूरी दुनिया में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद तंबाकू से होने वाले नुकसान को उजागर करना है। वहीं सीएमओ डॉ भागीरथ जोशी ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक तंबाकू के सेवन से दुनिया भर में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोग मौत के शिकार हो जाते हैं। तंबाकू के प्रयोग से फेफड़ों की क्षमता कम होने लगती है। जो अन्य बीमारियों का भी कारण है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष तंबाकू के दुष्प्रभाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक माह तक तंबाकू निषेध माह मनाया गया था। जिसके तहत जिले के 28 पंचायतों को तंबाकू मुक्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। वही तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि तंबाकू निषेध माह में पुलिस विभाग के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1100 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। जिसके तहत 65 हजार का राजस्व भी वसूला गया है। साथ ही जिले के सभी विकास खंडों में 5200 लोगों और विद्यार्थियों की काउंसलिंग की गई। कार्यक्रम में जीआईसी के प्रधानाचार्य राजेंद्र अधिकारी, सभासद मनोज जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मदन मेहरा, हरेंद्र कठायत, दीवान बिष्ट, देवेंद्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Advertisement