“लिप्ट नहीं इलाज चाहिये”
नैनीताल l अशोक साह उर्फ गुरूजी ने बताया कि नैनीताल की जनता को बी०डी० पाण्डे अस्पताल में लिप्ट नहीं इलाज चाहिये l ज्ञात रहे कि अस्पताल की अव्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अशोक साह को उच्च न्यायालय की शरण में भी जाना पड़ा। श्री साह ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्थाओं में अभी तक कोई सुधार नहीं आया है, यहा तक अस्पताल प्रशासन ज्यादा से ज्यादा मरीजों को हल्द्वानी को रैफर अभी भी कर रहे है इन्ही सभी बिन्दुओं के सम्बन्ध में उनके द्वारा उच्च न्यायालय के निर्देश पर शासन को पत्र भी लिखा है। नैनीताल शहर की आबादी को देखते हुए तल्लीताल क्षेत्र में एक अस्पताल की अत्यन्त आवश्यकता है क्योकि राम जी अस्पताल के कार्य की स्थिति आज की तिथि में शून्य है। श्री साह ने यह भी बताया है कि कुमाऊँ के पर्वतीय क्षेत्रो के अस्पतालों की दुर्दशा के कारण हल्द्वानी शहर में प्राईवेट अस्पतालों की बाढ़ सी आ गई है।