केन्द्रीय युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा सात दिवसीय आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड का विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान रहा है।

नैनीताल। केन्द्रीय युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा सात दिवसीय आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड का विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान रहा है। एनएसएस माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल समूह लोकगीत प्रतियोगिता में छाया रहा। प्रतियोगिता में 12 राज्यों के एनएसएस प्रतिभागियों को आमंत्रित भी किया गया था। इस दौरान एनएसएस माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल की प्रभारी समन्वयक बिन्दु साह ने बताया कि रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित एकीकरण शिविर में उत्तराखण्ड से 31 छात्र,छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया। जिसमें उच्च शिक्षा से भी प्रतिभागी शामिल थे। इस शिविर में वाद विवाद प्रतियोगिता, एकल लोकगीत, समूह लोकगीत प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, समूह लोक नृत्य आदि विभिन्न प्रतियोगितायें आहूत की गई। जिसमें अधिकांश प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहा है। प्रतियोगिता एक सप्ताह तक आयोजित की गई । राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में एनएसएस के प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल एडी बलोदी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीआर जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा, पूर्व मण्डलीय समन्वयक ललित मोहन पाण्डे,जिला समन्वयक जगमोहन नेगी, प्रधानाचार्य सपना सिंह आदि मौजूद रहें।

Advertisement