फिर से मोदी सरकार आएगी

Advertisement

नैनीताल l सोमवार को शक्तिकेंद्र कृष्णापुर की बैठक मैं मुख्य वक्ता श्री प्रकाश आर्या ने बूथ अध्यक्षों को अपनी 11 सदस्यों की टीम के साथ पन्ना प्रमुखों से संपर्क कर घर घर जाकर मोदी की योजनाओं से अवगत करवाकर फिर से मोदी सरकार लाने को लेकर बैठक में मार्गदर्शन किया गया। बैठक में शक्तिकेंद्र संयोजक दयाकिशन पोखरिया, शक्तिकेंद्र प्रभारी सन्तोष कुमार, विमला आधिकारी, के एल आर्य,कविता गंगोला,दिपिका बीनवाल, डा भुवन आर्य,रेनू पंत, सरोज आर्या, ममता तिवारी, गीता बवाडी, रूपा आर्या, रितुल कुमार , सलमान जाफरी, विक्की राठौर, ज्योति गोस्वामी, राधा खोलिया, सरोज आर्या , ईश्वरी जोशी, रजनी तिवारी, कुणाल पवार, रजनी तिवारी आदि कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement