माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के सभी व्यापारी प्रत्याशियों से वार्ता करेंगे
नैनीताल l माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि आगामी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव पर भी एक चर्चा हुई जिस पर सभी ने एकमत से व्यापारिक उत्थान और हित तथा बाजारों के अच्छे रखरखाव और अन्य सुविधाएं तथा व्यापारिक मामलों से संबंध रखने वाले लंबित मुद्दों पर तत्परता से काम करने के बारे में जो प्र्यत्याशी पुरजोरता से बात रखेगा तो व्यापारी वर्ग उसके समर्थन के लिए सार्थक विचार करेगा। इस संबंध में एक औपचारिक बैठक भी जल्द माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल करने के विचार कर रहा है तथा इस संबंध अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों से भी वार्ता हो
Advertisement
Advertisement