ग्राम पंचायत घुग्घू सिगड़ी में स्थानीय लोगो ने सफाई अभियान चलाया

नैनीताल l ग्राम पंचायत घुग्घू सिगड़ी में स्थानीय लोगो ने सफाई अभियान चलाया l जिसमे गांव के होटल संचालक भी मौजूद रहे l हफ्ते में एक दिन सफाई करने का जिम्मा ग्रामीणों ने उठाया है l जिला पंचायत की कूड़े वाली गाड़ी पंगूट तक आती है लेकिन सिर्फ 3 km आगे घुग्घूखाम तक नहीं आ रही है जबकि घुग्घू खाम पर्यटक की दृष्टि से काफी प्रचलित है परंतु कूड़ा आए दिन ऐसे ही बिखरा रहता है जिसमे स्वयं हमने कूड़ा एकत्र कर खुद गाड़ी बुक करके नैनीताल भेजा l सफाई अभियान में क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज बिष्ट, ग्राम प्रधान मोहन अधिकारी, अंकित कार्की, प्रकाश चंद्र, हर्षित नेगी, हेम कनवाल, अंकिता शाह, ललित रजवार, गोधन बिष्ट, नीरज बिष्ट, कृपाल रावत, ललित दानी, देव रजवार, धरम बिष्ट, कैलाश रौतेला, दीवान, आदि शामिल थे।

Advertisement








Advertisement