पांच व 6 दिसंबर को मोबाइल वैन के माध्यम से जनपद देहरादून के विभिन्न स्थानों पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया जायेगा

नैनीताल l उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं भा० जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के दिशा-निर्देशन में पांच व 6 दिसंबर को मोबाइल वैन के माध्यम से जनपद देहरादून के विभिन्न स्थानों पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया जायेगा, इस सम्बंध में प्राधिकरण द्वारा तिथिवार निम्न स्थान चयनित किये गये हैं:-

दिनांक-05.12.2024 तहसील का नाम देहरादून एवं प्रेमनगर स्थान- के० वी० सालावाला (प्रातः 10:30-11:15), जी०जी०आई०सी० राजपुर रोड (प्रातः 11:30-12:15) डी०ए०वी० इंटर कॉलेज, प्रेमनगर (दोपहर 12:45-01-30), पंचायत भवन, ठाकुरपुर दोपहर (1:45-02:15) स्लम एरिया, सुद्धोवाला (दोपहर 02:15-02:45), पंचायत भवन, परवल (दोपहर 02:45-03-30) कुसुम विहार (स्लम) एवं सींगल मन्डी (स्लम) दोपहर 04:00-05:00

यह भी पढ़ें 👉  दैनिक जागरण के पत्रकार नरेश कुमार को मातृ शोक

दिनांक-06.12.2024 तहसील का नाम सोईवाला और ऋषिकेश स्थान- पंचायत भवन, डोईवाला (प्रातः 10:30-11:15), सपेरा बस्ती, डोईवाला (दोपहर 11:15-12:00) केशवपुरी राजीव नगर, डोईवाला चोपहर (12:15-01:00), गुर्जर डेरा, भानियावाला (दोपहर 01:00-01:45) गोविंद नगर (दोपहर 2:30-03:00), चंदेश्वर नगर (दोपहर 3:00-03:30) वीरभद्र कॉलोनी (दोपहर 3:45-04:15), कृष्णा नगर कॉलोनी (दोपहर 4-15-05:00)

उक्त मोबाइल वैन द्वारा उपरोक्त स्थानों में लगाये जाने वाले शिविरों में नालसा का थीम गीत ‘एक मुट्ठी आसमान, नालसा हेल्पलाइन नं० 15100, लीगल सर्विस मैनेजमेन्ट सिस्टम पोर्टल (एल०एस०एम०एस०) के प्रचार-प्रसार के अलावा विभिन्न स्कीमों तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 14.12.2024 आदि के सम्बंध में जानकारी दी जायेगी। इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराया जायेगा कि निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त हेतु कौन-कौन पात्र व्यक्ति है तथा सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तक का भी वितरण किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  लोहड़ी-मकर संक्रांति पर गोष्ठी संपन्नपर्व भारतीय संस्कृति की नीव है-आचार्य श्रुति सेतिया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement