उत्तराखंड क्रांति दल की लीला बोरा ने किया बड़े बाज़ार मल्लीताल में जन संपर्क

पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल तथा पूर्व नगर पालिका चेयरमेन श्याम नारायण के नेतृत्व में उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी लीला बोरा ने मल्लीताल बड़े बाज़ार में व्यापक जन संपर्क किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय दलों को छोड़ क्षेत्रीय दलों को मजबूत करने की बात कही गई। डॉ जंतवाल ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी लीला बोरा सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हैं तथा जनता के हितों को भली भांति जानती हैं, इन्हें जिताकर शहर को राष्ट्रीय दलों के झूठे वादों से बचाने का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर यू. के डी के समस्या कार्यकर्ता तथा वरिष्ट नेता उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement