नैनीताल में क्रिसमस व नववर्ष के लिए नगर के विभिन्न होटलों में 70 प्रतिशत बुकिंग हुई
नैनीताल l क्रिसमस व 31st के लिए नगर के विभिन्न होटल में 70 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है l नववर्ष के मौके पर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा नगर में विद्युत लाइट से पूरे नगर को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा l क्रिसमस पर नगर के विभिन्न गिरिजाघरों को भी विद्युत मालाओं से सजाया जाएगा l साथ ही गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं भी होगी l 31st को लेकर नगर के विभिन्न होटलों में विशेष तैयारी की जा रही है l हर वर्ष नववर्ष मनाने के लिए यहां सैलानियों की भीड़ रहती है l पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है l नगर में होटल पैक होने के बाद पुलिस द्वारा वाहनों को रूसी बाईपास में ही रोक दिया जाएगा जबकि दो पहिया वाहनों की नगर मैं एंट्री नहीं होगी l नगर कुछ होटल मैं 31st के लिए विशेष तैयारी की जा रही है ताकि सैलानी नव वर्ष का जश्न मना सके होटल मैं विशेष प्रकार के व्यंजन बनाए जा रहे हैं l होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि 31st के दिन नगर की माल रोड में जगह-जगह पर हीटर लगाए जाएंगे l इसके अतिरिक्त नगर को विद्युत मालाओं से सजाया जाएगा l उन्होंने बताया इस वर्ष नगर की ठंडी रोड मैं भी बिजली की मालाए लगाई जाएगी l पालिका द्वारा भी विशेष तैयारी की जा रही है l पालिका द्वारा नगर के विभिन्न चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है l