शानदार योग कार्यक्रम आयोजित किया गया

Nain नैनीताल l 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस की पुण्य बेला पर आज प्रात:7 बजे दून/उत्तराखंड सीजीएचएस के ज़ोनल इंचार्ज कार्यालय परिसर में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डा. शिवानी शर्मा के संयोजन तथा योगाचार्य मनोज कुमार के मार्ग दर्शन में शानदार योग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सीएमओ डा. जानकी जंगपागी, डा.जयंत कुमार के अलावा दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र सेमवाल, महासचिव सुरेंद्र चौहान, संयोजक बी एस नेगी व संयुक्त सचिव अशोक शंकर सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिला मेडिकल स्टॉफ ने भागेदारी की! योगाचार्य ने योग की विभिन्न व्यायाम क्रियाओं का अभ्यास कराया साथ ही बताया कि प्रतिदिन नियमित रूप से योग करने से शरीर कैसे निरोगी रहता है तथा योग हमारे जीवन में क्यों जरुरी है और इसके क्या क्या फायदे हैं! कार्यक्रम के अंत में प्रशासन की ओर से सभी को योग वस्त्र, शक्तिवर्धक पेय, फल एवं जल का वितरण किया गया!

यह भी पढ़ें 👉  मिशन संवाद" – पुलिस बल के मानसिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव पहल,स्वस्थ उत्तराखण्ड – सशक्त भारत” के संकल्प को साकार करता उत्तराखण्ड पुलिस का संवेदनशील कदम
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement