बल्दियाखान में सड़क किनारे कछुआ मिला, वन विभाग ने रेस्क्यू सेंटर भेजा


नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती बल्दियाखान क्षेत्र में सड़क किनारे टहलता कछुआ लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया। सूचना के बाद वन विभाग ने रेस्क्यू कर कछुए को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को बल्दियाखान में सड़क किनारे लोगों को एक कछुआ टहलते दिखाई दिया। क्षेत्र में कछुआ देख लोग हैरान हो गए। वहीं लोग कछुए की फ़ोटो वीडियो बनाने लगे। जिसके बाद लोगों ने वन विभाग को सूचित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कछुए को पकड़ लिया। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि कछुए को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। बताया कि क्षेत्र में कछुए को किसी के द्वारा लाये जाने की संभावना जताई जा रही है। जिसकी जांच की जा रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग तथा गार्गी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के शोध एवं विकास सेल द्वारा आयोजित इंट्रोडक्शन टू बायो इन्फॉर्मेटिक्स बायोलॉजिकल सीक्वेंस टू स्ट्रक्चर विषय पर दो दिवसीय अकादमिक आउटरीच वर्चुअल वर्कशॉप का आज शुभारंभ हुआ ।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement