कार्बेट सफारी करने के दौरान गिरकर चोटिल हुई महिला पर्यटक

नैनीताल। कोलकाता से घूमने के लिए नैनीताल पहुंची महिला पर्यटक रामनगर कार्बेट में सफारी करने के दौरान गिर गई। बीडी पांडे अस्पताल में महिला का इलाज करने के बाद उसको छुट्टी दे दी। जानकारी के अनुसार कोतकाता निवासी संपक घोष बुधवार को रामनगर कार्बेट में सफारी करने गई हुई थी। देर शाम वापसी के दौरान अचानक वह जिप्सी से असंतुलित होकर नीचे गिर गई। इस दौरान उसके सिर पर गहरी चोट आ गई। लेकिन रात अंधेरा हो जाने के कारण परिजन उसको नैनीताल ले आए। रात को महिला के घाव से रक्त ज्यादा बहने के चलते गुरूवार सुबह उसे बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में घाव पर टांके लगाने के साथ ही अन्य उपचार दिया गया। प्रभारी पीएमएस डा. द्रौपदी गर्ब्याल ने बताया कि महिला को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  पुलिसिंग में बेहतर नतीजे दो या कार्यवाही के लिए तैयार रहो, एसएसपी प्रहलाद मीणा ने अपराध समीक्षा में चेताया, गुमशुदा नाबालिक बच्चों की सकुशल बरामदगी, पर्यटन सीजन में यातायात दुरुस्त करने, न्यायालय सम्बन्धित प्रकरणों में गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही के दिये निर्देश
Ad Ad Ad
Advertisement