कार्बेट सफारी करने के दौरान गिरकर चोटिल हुई महिला पर्यटक

नैनीताल। कोलकाता से घूमने के लिए नैनीताल पहुंची महिला पर्यटक रामनगर कार्बेट में सफारी करने के दौरान गिर गई। बीडी पांडे अस्पताल में महिला का इलाज करने के बाद उसको छुट्टी दे दी। जानकारी के अनुसार कोतकाता निवासी संपक घोष बुधवार को रामनगर कार्बेट में सफारी करने गई हुई थी। देर शाम वापसी के दौरान अचानक वह जिप्सी से असंतुलित होकर नीचे गिर गई। इस दौरान उसके सिर पर गहरी चोट आ गई। लेकिन रात अंधेरा हो जाने के कारण परिजन उसको नैनीताल ले आए। रात को महिला के घाव से रक्त ज्यादा बहने के चलते गुरूवार सुबह उसे बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में घाव पर टांके लगाने के साथ ही अन्य उपचार दिया गया। प्रभारी पीएमएस डा. द्रौपदी गर्ब्याल ने बताया कि महिला को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड के तहत प्राणी उद्यान को 10 लाख रुपए का चेक दिया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement