हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में घनश्याम ओली सोसायटी में कराई गई निबंध प्रतियोगिता

Advertisement


नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी भाषा के महत्व के बारे में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बच्चो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बच्चो में अपने भाषा के उप्पर काफी जोश दिखा डेढ़ घंटे की इस प्रतियोगिता बच्चो ने हिंदी भाषा के महत्व निबंध में अपने अपने विचार व्यक्त किए सोसायटी के शिक्षक प्रेमा सुतेरी ,मुस्कान अंकिता कापड़ी, प्रेमा ने बच्चो के लिखे विचार समझकर रिजल्ट घोषित किया नीरा और आशीष ने प्रथम स्थान उबेश और मिलन ने दूसरा स्थान और अंदीशा ने तीसरा स्थान हासिल किया विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका हौसला अफजाई किया सोसायटी के संस्थापक अजय ओली ने कहा की हिंदी हमारी मातृभाषा है हमे हमेशा हिंदी भाषा को अपनी भारत की शान मानकर काम करना होगा बच्चो को हिंदी में विश्व मंच पर बात करने की बात कही संस्था की सचिव प्रेमा सुतेरी ने कहा की हम इस तरह के आयोजन हमेशा करते रहते है और हमेशा करते रहेंगे उन्होंने बच्चो को हिंदी भाषा को अपनी मातृभाषा समझकर अच्छा करने की बात कही और बच्चो को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में जानकारी दी इस मौके पर सोसायटी के सदस्य गिरीश ओली प्रेमा सुतेरी अंकिता कापड़ी प्रेमा मुस्कान शामिल रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement