डॉ. गुंजन जोशी को यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड 2024 सर्वश्रेष्ठ गीतकार से सम्मानित किया गया ।

नैनीताल l शनिवार को डॉ. गुंजन जोशी जी को यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड 2024( सर्व श्रेष्ठ गीतकार ) से सम्मानित किया गया । हल्द्वानी निवासी डॉक्टर गुंजन जोशी है तथा उनके पति पाल कॉलेज के कुलसचिव है। आज नेहरु आडिटोरियम दिल्ली में सम्मानित किया गया । डॉ. गुंजन जोशी जी को, उनके गीत यस छः उत्तराखंड हमारो के लेखक के रूप में,यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड 2024 (सर्वश्रेष्ठ गीतकार) से सम्मानित किए जाने पर कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी तथा महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ने हेमंत बिष्ट को भी बधाई दी है।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement