दलाई लामा को नोबेल पुरुस्कार मिलने के उपल्क्ष में मरीजों को फल बांटे

नैनीताल। दलाई लामा को नोबेल पुरूस्कार से सम्मानित करने के उपलक्ष में खंपा परिवार की ओर से मरीजों को फल बांटे। साथ ही सभी मरीजों के लिए जल्द स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की गई।
परिवार के मुखिया आनंद सिंह खम्पा ने मंगलवार को अस्पताल के पीएमएस से अनुमति लेकर मेट्रन शशिकला पांडे के नेतृत्व में अस्पताल में भर्ती मरीजों व बीडी पांडे अस्पताल के स्टाफ को फल वितरित किए। आनंद खंपा ने बताया कि 10 दिसंबर 1989 को दलाई लामा को शांति के लिए नोबेल पुरूस्कार से सम्मानित किया था। दस दिसंबर को उनको याद करते हुए उनके परिवार की ओर से अस्पताल में मरीजोस्व स्टाफ को फल बांटे। इस दौरान पालदें सांगमो खम्पा, तेंज़ीन कुंगा खम्पा, तेंज़ीन छिरिंग खम्पा व नर्सिंग अधिकारी जानकी कनवाल मौजूद रहे। संवाद

यह भी पढ़ें 👉  विकास भवन भीमताल में किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) की 14वीं जिला मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement