आनंदशाला में 24वें दिन योग एवं कार्ययोजना पर चर्चा की

नैनीताल l शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित निर्धन छात्र- छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हेतु 25 दिवसीय आनंदशाला शिविर (समर कैंप) के 24वें दिवस पर 21 जून 2025 को सर्वप्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को शुभकामना प्रेषित करते हुए योग का प्रयोग किया गया तत्पश्चात् स्वामी चन्द्रा ने 24 दिन के किये गये कार्य पर चर्चा की, बच्चों के द्वारा किए गए कार्य का निरीक्षण किया, तथा उनके द्वारा प्रस्तुत करने वाले कार्य योजना पर चर्चा की गई,
यूपीईएस एवं देवभूमि के प्रशिक्षुओं के द्वारा 21 दिन का कार्यव्रत प्रस्तुत किया गया तथा 22 जून को होने वाले समापन कार्यक्रम हेतु विस्तार से चर्चा की गई, स्वामी चंद्रा ने बताया की मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. ललित नारायण मिश्रा (अपर निदेशक, शहरी विकास निदेशालय,उत्तराखंड शासन), कार्यक्रम की अध्यक्षता पदमश्री कल्याण सिंह रावत “मैती” सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् , विशिष्ट अतिथि संतोष खेतवाल (सुप्रसिद्ध लोक गायक), के अतिरिक्त आयोजन समिति के मुखिया सुरेंद्र सिंह बिष्ट (प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला), आनंदशाला शिविर के संयोजक स्वामी एस चंद्र तथा नृत्य निर्देशिका डॉ. माया वी. सक्सेना की उपस्थिति में समापन कार्यक्रम संपन्न होगा,
स्वामी चन्द्रा ने बताया इस कार्यक्रम में भरतनाट्यम शैली में गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, रामायण,12 राशि द्रोपती चीरहरण, रासलीला, शिवकीर्तनम, दशावतार के अतिरिक्त कत्थक नृत्य एवं उत्तराखंड के लोक नृत्य, स्वागत गीत एवं विश्वविद्यालय के प्रशिक्षुओं के द्वारा संगीत एवं नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, छात्रों द्वारा अपने अनुभव भी साझा किये जायेंगे साथ ही 25 दिवसीय आनंदशाला शिविर में उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं प्रशिक्षुओं एवं सहयोगियों को प्रमाण-पत्र वितरण किए जाएंगे, कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ 22 जून को 4 बजे दीप प्रज्जवलित से शुरू होगा.








