स्कूली बच्चों के साथ साइबर सुरक्षा पर जागरूकता अभियान चलाया गया


नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की सचिव प्रेमा सुतेढी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कुमडार के बच्चों को साइबर सुरक्षा के बारे में डिटेल में जानकारी दी है l उन्होने कहा साइबर क्राइम कई हद मोबाइल फोन के द्वारा किए जाते है नकली ईमेल करके प्राप्तकर्ताओं को गुमराह करते है l धोखाधड़ी वाले ईमेल करके क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी जानकारी का खुलासा करके या लोगों को पैसे ट्रांसफर करने के लिए धोखा देती है l
फेस बुक इंस्ट्राग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तमाल करके लोगों को ठगने के लिए फोन के द्वारा प्रलोभन का इस्तमाल किया जाता है l उन्होंने कहा की मोबाइल फोन के जरिए साइबर के द्वारा किसी भी इंसान को डराने नुकसान पहुंचाने शर्मिंदा करने के लिए बार बार फोन किए जाते है l आनलाइन के द्वारा अन चाहे संदेश संवेदनशील तस्वीरें दिखा कर लोगों को ब्लैकमेल करना शुरू कर देते है इस तरह की घटना होने पर आपने डरना नहीं है l इस बात को अपने पेरेंट्स और टीचर्स को बाते शेयर करनी है l हमें इस तरह को घटनाओं से बचने के लिए साइबर सुरक्षा का इस्तमाल करना है l अंजान व्यक्ति को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से नहीं जोड़ना है l किसी भी अंजान मैसेज पर क्लिक ना करे अपने फोन का पासवर्ड अंजान व्यक्ति से शेयर ना करे l किसी भी प्रलोभन में न आए इस बात का हमेशा ध्यान दे जीवन में इस तरह की घटना होने पर डरे नहीं उस बात को अपने तक सीमित ना रखे अपने पेरेंट्स टीचर्स या अपने दोस्तों को अवश्य बताए तभी आप साइबर क्राइम से बच सकते है l
स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती शांति जोशी मेम एवं सारे अध्यापकों ने सोसायटी की इस पहल की सहारना की और भविष्य में इस तरह की जानकारी देने की बात कही l इस मौके पर सोसायटी के सदस्य गिरीश चंद्रा एवं समस्त टीचर्स स्टाफ मौजूद थे l

यह भी पढ़ें 👉  नागर निकायों की मतगणना को सुचारू रूप से सम्पन्न किये जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग ने सामान्य प्रेक्षकों की तैनाती कर दी है
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement