79 बटालियन एनसीसी नैनीताल ग्रुप उत्तराखंड के नेतृत्व में 28 नवंबर से 27 दिसंबर तक चल रहे CATC/PRE आरडीसी शिविर जारी रहा

नैनीताल l 79 बटालियन एनसीसी नैनीताल ग्रुप उत्तराखंड के नेतृत्व में 28 नवंबर से 27 दिसंबर तक चल रहे CATC/PRE आरडीसी शिविर में प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयो, विद्यालयों एवं संस्थाओं के कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं l गणतंत्र दिवस परेड हेतु 124 कैडेटस का चयन किया जाएगा गणतंत्र दिवस परेड में पांच मुख्य घटक सांस्कृतिक प्रतियोगिता कर्तव्य पथ पीएम रैली और फ्लैग़ एरिया गार्ड ऑफ ऑनर, अंतरराष्ट्रीय मिनट 2023 थीम के लिए उच्च कोटि का प्रशिक्षण कैडेटो को दिया जा रहा है कैडेटो को योग शारीरिक शिक्षा तथा मानसिक विकास ड्रिल, तथा व्यक्तित्व विकास के लिए कर्नल डीके रावल रिटायर्ड अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं इस वर्ष गणतंत्र दिवस 2025 की जिम्मेदारी 79 बटालियन नैनीताल ग्रुप के कमान अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक एवं लेफ्टिनेंट कर्नल B S खड़का तथा सूबेदार मेजर पाकेश कुमार को सौंप गई है l चयनित अभ्यर्थी 28 दिसंबर से दिल्ली के करिअप्पा ग्राउंड में अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना प्रदर्शन गणतंत्र दिवस परेड में पूरे देश के सामने रखेंगे प्रस्तुत करेंगे शिविर के सफल संचालित करने में 79 बटालियन के कमान अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रुप कमांडर देहरादून ब्रिगेडियर नितेश बिष्ट एंड कंटीजेंट कमांडर कर्नल देवेश ऐरी कमांडिंग ऑफिसर पिथौरागढ़ तथा सेकंड कंटीजेंट कमांडर वीएस खंडका सूबेदार राकेश कुमार अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं l

यह भी पढ़ें 👉  स्पेक्स व संयुक्त नागरिक संगठन, गति संस्था, श्रमयोग, इकोग्रुप सोसाइटी, मंथन संस्था. शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति, टार्न, मोनाल फाउंडेशन, संरक्षण संस्था, निश्चय सोसाइटी, उमंग फाउंडेशन ने उत्तराखंड नगरपालिका और नगर निगम चुनावों में राजनीतिक पार्टियों से महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की है
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement