वाँड संख्या 11 कृष्णापुर से सभासद पद हेतू आकाश ने चुनाव चिन्ह केतली के साथ तेज किया चुनाव प्रचार

नैनीताल l कृष्णापुर वाँड न 11 से इस बार सबसे ज्यादा पर्चे सभासद हेतु 11 आवेदन किए गए हैं। इस क्रम मे शिक्षीत वर्ग अके युवा भी आ रहे हे उनमे से एक आकाश कुमार भी मैदान मे है और अपने वाँड मे घर घर जाकर अपने चुनाव चिन्ह केतली पर मोहर लगाने के लिए लोगो से अपील कर रहे हैं,। उनके साथ युवा वर्ग काफी संख्या मे साथ दिख रहा है। उनका कहना है उनका संकल्प अपने वाँड की समस्याओं का उचित व समय रहते सबको साथ लेकर पुरा करना उद्देश्य रहेगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेन्टरों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया औचक निरीक्षण, अनियमितता पाये जाने पर 03 स्पा सेंटरों पर की कार्यवाही, 30000 का जुर्माना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement