आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ एक शिष्टमंडल लकड़ी टाल तल्लीताल के निवासियों से मिला
नैनीताल l आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ एक शिष्टमंडल जिसमें प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका, नगर अध्यक्ष जीवन सिंह नेगी, वरिष्ठ कार्यकर्ता राम नारायण के नेतृत्व में लकड़ी टाल तल्लीताल के निवासियों द्वारा गाँधी चौक तल्लीताल में दिये जा रहे धरने में शामिल हुआ और अपना पूर्ण समर्थन धरने को देने की घोषणा की | आम आदमी पार्टी नैनीताल नगर इकाई द्वारा कहा गया कि तल्लीताल में टैक्सी स्टैंड के समीप नये टैक्सी स्टैंड के बलिया नाला के बगल में प्रस्तावित टैक्सी स्टैंड के निर्माण को लेकर अपनी आपत्ति जताई|
पार्टी का कहना है कि जहा नया टैक्सी स्टैंड बनाया जाना है वह भुगर्भिय हलचलों की दृष्टि से काफी संवेदनशील क्षेत्र है, क्योंकि वही से फौल्ट लाइन गुज़रती है और यदि वहा पर भारी निर्माण किया गया तो बलिया नाला भूस्खलन की तर्ज़ पर एक नया क्षेत्र भूस्खलन की चपेट मे आ सकता है l उक्त ढाचे का भुगर्भ विशेषज्ञों से अच्छी तरह जाँच और अध्ययन के पश्चात ही कुछ निर्णय लिया जाए और शासन, प्रशासन इस बात को भी ध्यान में रखे कि उक्त क्षेत्र के प्रभावित परिवारों जो कि पचास साठ सालों से वहा पर रहते आये है, उनका अच्छी तरह से पुनर्वास किया जाए |