आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

भवाली नैनीताल: बढ़ती महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता हेम आर्य के नेतृत्व में भवाली चौराहे में प्रदर्शन किया। इस मौके पर श्री आर्य ने कहा कि लगातार महंगाई से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार गैस व पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, जिससे आम आदमी की कमर टूट गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बढ़े हुए दामों को शीघ्र वापस लेना चाहिए ।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा बढ़े हुए दामों को वापस नहीं लेते जाते तब तक आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार प्रदर्शन किए जाएंगे ।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा अनूठा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण कार्यक्रम 192वे दिन भी जारी रहा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement