शहर की सीवर लाईन के चैंबरों की मरम्मत व बदलने के लिए 82 लाख का प्रस्ताव बनाया

नैनीताल। नैनीताल शहर में सीवर की पुरानी लाइनों के चैंबर क्षतिग्रस्त होने के चलते अक्सर ब्लॉकेज और सीवर बहने की समस्या सामने आती है। इसे ठीक करने के लिए जल संस्थान ने 82 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। बता दें कि शहर में वर्षों पुरानी सीवर लाइनों के चलते आए दिन ब्लॉकेज और चैंबरों के टूटने से सीवर बहने की समस्या सामने आती है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं गंदगी फैलने से बीमारियों के फैलने का खतरा बनता है। पर्यटकों के सामने शहर की खराब छवि बनती है। जल संस्थान की ओर से चेम्बर के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। जल संस्थान के ईई रमेश गर्ब्याल ने बताया कि शहर में चेम्बरों की सफाई, मरम्मत, दबे चैंबरों को उठाने व क्षतिग्रस्त ढक्कनाें को बदलने के लिए 80 लाख का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। बजट स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  अनीमिया मुक्त भारत ‘’पल्स एनीमिया महा अभियान’’ ‘’आयरन से शक्ति , अनीमिया से मुक्ति’’, का शुभारम्भ महिला चिकित्सालय हल्द्वानी पर गजराज बिष्ट महापौर काठगोदाम हल्द्वानी नगर निगम द्वारा विधिवत कर किया गया ।
Advertisement