भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की एक बैठक नैनीताल क्लब में हुई

नैनीताल l भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की एक बैठक नैनीताल क्लब में हुई l जिसमें लोकसभा के विस्तारक दिनेश आर्या तथा विधानसभा के विस्तारक संजेश मेहता एव बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आनन्द सिंह बिष्ट व संचालन मंडल महामंत्री मोहित लाल साह द्वारा किया गया l इस बैठक में विस्तारको द्वारा सभी पदाधिकारी एवं सभी बूथ अध्यक्षों को तथा शक्ति केंद्र संयोजकों एवं शक्ति केंद्र प्रभारी , बूथ पालक को जल्द से जल्द शक्ति केंद्रो मे जाकर पन्ना प्रमुख, पन्ना टोलियों का निर्माण कर सम्मेलनों एवं बैठकों के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर पर पहुंचाने का आहवान किया गया,अबकी बार केंद्र नेत्रत्व द्वारा दिए गए नारे अबकी बार 400 पार को पूर्ण करने के लिए तत्पर रहने के लिए कहा गया
बैठक से पूर्व भाजपा नगर मंडल नैनीताल द्वारा माघ मास में खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता द्वारा खिचड़ी भोग का प्रसाद ग्रहण किया गया
बैठक में अंशुमान डफोटी,विमला अधिकारी, कविता गंगोला,तारा राणा, दीपिका बिनवाल,भूपेंद्र सिंह बिष्ट, जीवंती भट्ट,कलावती असवाल, गजाला कमाल,भारती कैड़ा,ज्योति गोस्वामी ,मीरा बिष्ट,हंसी रावत, रेणु पंत, सोनू साह, दया किशन पोखरिया, अरुण कुमार,संतोष कुमार,भोला दत्त तिवारी,विकाश जोशी ,मोहित रौतेला,कमलेश ढौंडियाल,कैलाश रौतेला, विक्रम सिंह रावत,आयुष भण्डारी, मनोज कुमार,नितीन कार्की,अमिताभ साह, विक्रम राठौर, वीरेंद्र कुमार,हरीश राणा, अतुल कुमार, शैलेश बिष्ट, गौरव हार्पर, पार्थ साह,मयंक सिराला, चन्द्र प्रकाश सिंह, विक्रम सिंह बिष्ट,रोहित भाटिया,मनोज जगाती, विश्वकेतु वैध, नवीन जोशी,संजय चंदेल,कुणाल बेदी,मनोज जोशी,प्रेम कौशल,चंद्र प्रकाश धूसिया,चंदन सिंह चामियाल आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे l

Advertisement
Advertisement
Ad Ad
Advertisement