चिपको आंदोलन की प्रेरणा स्रोत गौरा देवी जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला देहरादून में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया

नैनीताल l चिपको आंदोलन की प्रेरणा स्रोत गौरा देवी जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला देहरादून में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमंत ओ.पी.एस. नेगी (निवर्तमान कुलपति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एवं अध्यक्ष उत्तराखंड प्रांत भारतीय शिक्षण मंडल), कार्यक्रम अध्यक्ष पद्मश्री कल्याण सिंह रावत मेती, विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल एवं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ स्वामी एस. चंद्रा ने गौरा देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया, तत्पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में डॉ भवतोष शर्मा एवं तुषार गुप्ता ने गौरा देवी की व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से चर्चा की पर्यावरण विद् चंदन सिंह नेगी ने पर्यावरण पर गौरा देवी जी द्वारा किए गए कार्य पर प्रकाश डाला, तत्पश्चात समाज में विशेष कार्य करने के लिए सर्वश्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट (प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला देहरादून) को शिक्षा एवं समाज, अनिल डोगरा दैनिक जागरण एवं राजीव गुप्ता दैनिक अमर उजाला को प्रेस फोटोग्राफर में श्रेष्ठ कार्य के लिए, शैलेंद्र सेमवाल दैनिक हिंदुस्तान, राजीव चंदन दैनिक प्रधान टाइम्स, दामोदर लोहानी एवं के. एस. बिष्ट को पत्रकारिता, लोक संगीत के क्षेत्र में संतोष खेतवाल, शास्त्रीय नृत्य के लिए डॉ. माया सक्सेना, समाज सेवा के लिए कमल रजवाड़, कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद को लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शैलपुत्र एवं शैलपुत्री सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश वंदना कथक एवं भरतनाट्यम शैली में कुमारी अग्न्या भंडारी ने नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया,
डॉ स्वामी ने सभी का स्वागत किया मंच का संचालन नीरज उनियाल ने किया.











