चाणक्य लॉ कालेज रूद्रपुर मे 76 वा गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

नैनीताल l चाणक्य लॉ कालेज रूद्रपुर मे 76 वा गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया l सर्वप्रथम कालेज के चेयरमैन एस० पी० सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति से प्रेरित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें कल्पना बिष्ट द्वारा सरस्वती वंदना, अर्शी अंसारी द्वारा भाषण, विनिता द्वारा कविता तथा मानसी, तृप्ति एवं रीना कौर के द्वारा “भारत की नई पहचान” पर एक नृत्य नाटिक मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। कॉलेज के चेयरमैन द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि हम सभी को संविधान के आदर्शों का पालन करना चाहिए। प्राचार्या डा० दीपाक्षी जोशी द्वारा गणतंत्र दिवस दिवस की बधाई देते हुए कहा गया कि उत्तराखंड राज्य द्वारा संविधान के नीति निर्देशक तत्वों के अंतर्गत उल्लेखित समान नागरिक संहिता को राज्य में लागू किया जा रहा है। जो नागरिकों को समानता का अधिकार प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और समाज को एक नई दिशा दिखाएगा। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रविंद्र सिंह बिष्ट द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने का संकल्प तभी सफल हो पाएगा जबकि हम सब के द्वारा संविधान का पालन किया जाएगा। छात्रा जोहा अंसारी द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन याशिका बर्थवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सलीम अहमद, अनिल कुमार, प्रतिभा सिंह, ड० रूबीना, उपासना तिवारी, मनप्रीत कौर, के०के० अवस्थी, अनुज सिंकदार, मनोज आर्या, प्रियंका, दीपक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शुक्रवार को 20,000 मछलियों के बीज झील मैं डाले गए
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement