कटघरिया में खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
नैनीताल l भूमि संस्था एवं जिला उद्योग केंद्र द्वारा महिलाओं हेतु खाद्य संस्करण से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ महिलाओं को रोजगार सृजन एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भूमि संस्था की अध्यक्ष भावना पांडे एवं समन्वयक नकुल पांडे द्वारा धूनी नंबर एक कटघरिया में खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण अवधि के दौरान मास्टर ट्रेनर सीमा नेगी द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रतिभाग कर रही महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. भूमि संस्था की अध्यक्ष भावना पांडे द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया गया कि खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं अचार जूस जैम एवं मिलट से खाद्य पदार्थों को तैयार कर विपणन कर सकेंगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और बेहतर होगी.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा बैंक की विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी गई. उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया की उत्तराखंड ग्रामीण बैंक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सदैव प्रमुख भूमिका में रहा है. उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा द्वारा भी क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी की अधीन कार्यरत समस्त शाखाओं को निर्देश दिए गए हैं कि महिलाओं को व्यक्तिगत एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ऋण वितरण कर उन्हें स्वावलंबी बनाने को वरीयता प्रदान करें. इस अवसर पर अंजू मरतोलिया , मानसी आर्य, आदि उपस्थित रहे l