नैनीताल पालिका अध्यक्ष सीट आरक्षित होने पर निवर्तमान सभासद राहुल पुजारी ने काग्रेस से मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की।


नैनीताल l नगर पालिका के निवर्तमान नामित सभासद राहुल पुजारी ने नगर पालिका परिषद नैनीताल कि सीट आरक्षित होने पर नगर अध्यक्ष काग्रेस कमेटी के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की है, राहुल पुजारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके द्वारा र्पाटी के साथ हर मोर्चे पर वो सदैव खडे रहे है,और शीर्ष नेतृत्व से मिली हर जिम्मेदारी को उनके द्वारा बखूबी निभाया गया है।
राहुल पुजारी के मुताबिक वो नगर के वाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखते हैं, और समाज के लगभग 4000 मतदाताओं का भी आशिर्वाद उन्हें प्राप्त होगा व पूर्व के बहुत वर्षों से उनके द्वारा नगर मे छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान कि जा रही है जिससे उनके विधार्थियों व उनके परिजनोंजनो का भी आशिर्वाद उन्हे वोट के रुप प्राप्त होगा। राहुल के अनुसार उनके द्वारा नगर के हर सामाजिक कार्य मे बढ-चढकर हिस्सा लिया जाता है।
उन्होनें पार्टी को विश्वास दिलाया है कि यदि र्पाटी द्वारा उन पर विश्वास जताकर अध्यक्ष पद का टिकट दिया जाता है तो वो पार्टी के सदैव आभारी रहेंगे और र्पाटी को सीट जिताकर गोरांवित करेंगे। उन्होंने ये भी विश्वास दिलाया कि र्पाटी द्वारा लिए गए हर निर्णय का वो सम्मान करेंगे।और र्पाटी जिस किसी को भी अध्यक्ष का टिकट देगी उसके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खडे रहेगें और काग्रेंस को विजय दिलाएंगे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement