कुमाऊं राफ्टिंग व कयाकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष भटनई को पौधारोपण अभियान के 477 वें दिन एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधा देकर स्वागत किया

नैनीताल l कुमाऊं राफ्टिंग व कयाकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष भटनई को पौधारोपण अभियान के 477 वें दिन एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधा देकर स्वागत किया। साथ ही ऐसोसिएशन के द्वारा ज्ञापन दिया गया। दिनेश गुरुरानी ने कहा कि जनपद में रीवर राफ्टिंग की अपार संभावनाएं हैं ।जिसको देखते हुए काली नदी में जौलजीवी से हंसेश्वर एवं झुलाघाट में तालेश्वर से बलतड़ी तक ।।।।राफ्टिंग के साथ नेपाल दर्शन ।।।कार्यक्रम चलाए जाने की अनुमति मांगी गई ।उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटकों की आवाजाहीको देखते हुए व आदि कैलाश यात्रा में यात्रियों की संख्या को देखते हुए यात्रियों व पर्यटकों को।। राफ्टिंग के साथनेपाल दर्शन ।।।योजना के तहत जोड़कर जनपद में काम करने वाली कंपनियों को जहां आर्थिक लाभ होगा। वहीं राफ्टिंग क्षेत्र में पढ़ने वाले ग्रामीणों को भी आर्थिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में जौलजीवी में राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है ।इसी क्रम में यह योजना लाभप्रद होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि वह अपनी तरफ से पूर्ण प्रयास करेंगे। ज्ञापन देने वालों में संगठन के महासचिव मनोहर सिंह ऐरी उपस्थित रहे। इधर दिनेश गुरुरानी ने नित्य की भांति पौधारोपण अभियान के 477वे दिन अपने पिताजी स्वर्गीय तारादत्त गुरुरानी की स्मृति में स्मृति पौध लगाया।
दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा हिमानी एडवेंचर के माध्यम से 9 नवंबर व 14 नवंबर से जोलजीवी में गोरी व काली नदी में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिस हेतु विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय में संपर्क कर सकते हैं।









