सराहनीय रहा बजट व्यापारी नेता पुनीत टंडन

Press Release :

Advertisement



नैनीताल l माँ नयना देवी नैनीताल संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत बजट 2024 के संबंध में मेरा मानना है की यह एक तर्कसाध्य बजट है। वेलफेयर यानी समाज कल्याण के साथ आर्थिक गतिविधियों में समानता और स्थीरता रखने यानी consistency of economic policies की साफ़ व्याख्या है जिससे की देश में माइक्रो और मैक्रो अर्थ व्यवस्था को एक साफ़ दिशा मिलती है। यह किसी भी देश की प्रगति और इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए बेहद ज़रूरी हो जाता है। देश और विदेश की बड़ी कम्पनीज़ के लिए एक लंबे समय के निवेश के लिए यह बेहद ज़रूरी होता है। एफ़डीआई की परिभाषा यानी फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट ( Foreign Direct Investment) के साथ मंशा में फर्स्ट डेवलोप इंडिया ( First Develop India ) का विदेशी कंपनियों को संदेश देना देश में डेवलपमेंट को और तेज गति से बढ़ाने की ओर बेहद अच्छा कदम है।पर्यटक प्रदेश और शहरों के संबंध में टूरिज्म डेवलपमेंट सेंटर्स को देश भर में खोलना और इस सेंटर्स की कार्यप्रणाली को रेटिंग्स के द्वारा दर्शाने जाने की बात से प्रतिस्पर्धा का महोल बनेगा जो की पर्यटक विकास के लिए अच्छा कदम है। इस संबंध में हमारा उत्तराखण्ड राज्य सरकार से आग्रह ऐसा पहला टूरिज्म डेवलपमेंट सेंटर नैनीताल में खोल कर एक मॉडल टूरिज्म डेवलपमेंट सेंटर बनाने की तरफ़ कदम उठाया जाये।जीएसटी कलेक्शन में ओवरल ग्रोथ भी सभी प्रदेशों और देश के लिए अच्छा संकेत है। साथ ही 2009-2010 से पहले की 25,000.00 रुपये तक की सभी डायरेक्ट टैक्स डिमांड को ख़त्म कर देना और 2010-11 से 2014-15 तक सभी 10,000.00 तक की डिमांड्स को ख़त्म कर देना व्यवसायियों के लिए बेहद सुंदर कदम है। व्यावसाय आसानी से करने की प्रणाली की तरफ़ यह सरकार की मंशा का बहुत अच्छा संदेश देता है। छोटे बड़े एयरपोर्ट को विकसित करने की केंद्रीय सरकार की तेज गति को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पंतनगर की हवाई पट्टी साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट के एक्सपेंशन के लिए तुरंत करवाने के तहत कदम उठाना चाहिए। यह एक अत्यंत अव्यशक कदम होगा जिसका की तुरंत होना अतियाव्यशक हो चुका है। बड़े शर्म की बात है पंतनगर एयरपोर्ट में फ्लाइट उड़ने से ज़्यादा कैंसिल होती है जबकि देश भर का पर्यटक इस एयरपोर्ट के द्वारा यहाँ आने से कुमाऊँ के पर्यटन को अभूतपूर्ण गति प्रदान कर सकता है। देश की प्रगति की तरफ़ एक पॉजिटिव इंडिकेशन के स्वरूप में इस बजट की सराहना है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रसिद्ध प्रकृतिविद, शिकार कथाओं के लेखक एवं नरभक्षी संहारक एडवर्ड जेम्स कॉर्बेट के 149 वें जन्मदिन पर गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक प्रयाग पाण्डे द्वारा लिखित पुस्तक "पहाड़ी अंग्रेज: जिम कॉर्बेट" का गुरुवार को राज्य अतिथि गृह में आयोजित एक समारोह में विमोचन हुआ ।

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement