कुमाऊं विश्वविद्यालय में आज कार्य परिषद की 152वीं बैठक का आयोजन किया गया।

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय में मंगलवार को कार्य परिषद की 152वीं बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० दीवान एस० रावत के द्वारा की गई। बैठक का सञ्चालन कुलसचिव प्रो० अतुल जोशी द्वारा किया गया। कार्य परिषद की बैठक के प्रारंभ में कुलपति प्रो० दीवान एस रावत द्वारा नए सदस्यों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की विगत एक वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जिसकी सभी सदस्यों द्वारा प्रशंसा की गई।कार्य परिषद में विद्या परिषद, वित्त समिति एवम परीक्षा समिति में लिए गए निर्णयों का अनुमोदन किया गया। कार्य परिषद में सर्वसम्मति से विश्वविद्यालय के परिसरों एवम सम्बद्ध शिक्षण संस्थानो में
विभिन्न पाठयक्रमों में प्रवेश से वंचित विद्यार्थीयों के लिए समर्थ पोर्टल खोलने हेतु शासन को पत्र प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया। कार्य परिषद में सवसम्मिति से शिक्षकों एवम शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के पदों हेतु आरक्षण के प्रावधानों के तहत निर्धारित रोस्टर व्यवस्था को अनुमोदित किया गया जिससे निकट भविष्य में शिक्षकों एवम शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के रिक्त पदों पर स्थाई नियुक्ति की जा सके। बैठक में विभिन्न विषयों के 110 शोधार्थियों की वाह्य परीक्षकों द्वारा संस्तुत की गयी शोध उपाधि सूची का कार्यपरिषद् द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में पद्म श्री प्रो० वी०के० सिंह, प्रो० एम०एस० मावड़ी, प्रो० पदम सिंह बिष्ट, प्रो० चित्रा पाण्डे, डॉ० एम०सी० पांडेय, डॉ० शिव नारायण सिद्ध, श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डे, डॉ० सुरेश डालाकोटी, श्री कैलाश चंद्र जोशी, डॉ० बी० एस० जीना, डॉ० प्रमोद मिश्रा, डॉ० अशोक कुमार, डॉ० कमरुद्दीन, श्रीमती अनिता आर्या (वित्त नियंत्रक) आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad
Advertisement