सेंट जोसेफ कॉलेज का सेमीफाइनल में प्रवेश

नैनीताल l आज डी.एस.ए मैदान नैनीताल में सी.आर.एस.टी.सी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं द नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित 76वीं एच. एन. पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबाल टूर्नामेंट 2024 का अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला सेंट जोसेफ कॉलेज एवम सीआरएसटी इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया। मध्यांतर तक सेंट जोसेफ कॉलेज ने एक गोल से लीड ली तथा मध्यांतर तथा स्कोर रहा सेंट जोसेफ कॉलेज एक गोल तथा सीआरएसटी कॉलेज जीरो रहा। सेंट जोसेफ कॉलेज ने 1=0 से मैच जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया । सेंट जोसेफ कॉलेज की तरफ से आदित्य चौधरी ने एकमात्र गोल किया ।
इस दौरान अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी, महासचिव डा. मनोज बिष्ट गुड्डू, संरक्षक कैप्टन एल.एम.साह, धर्मेंद्र शर्मा , मोहित लाल साह , आनंद बिष्ट ,प्रो. ललित तिवारी, , शैलेंद्र बर्गली, शैलेंद्र चौधरी ,भूपल नयाल, रितेश साह, ,विनोद साह शैलेंद्र चौधरी रोहित जोशी , विश्व केतु वैद्य आदि उपस्थित रहे। रेफरी देवेंद्र बोरा , भास्कर ,अपूर्व बिष्ट चारू रहे । सोमवार 12 अगस्त को पहला सेमी फाइनल 5 बजे बीएसएसवी ए तथा पीपीजे दुर्गापुर के मध्य खेला जायेगा तथा फाइनल की खिताबी मुकाबला 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement