सरस्वती विहार दुर्गापुर व सैनिक स्कूल ने अपने-अपने मैच जीते
नैनीताल l सीआरएसटी ओल्ड बॉयज क्लब द्वारा आयोजित एवं नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित 76वे एच०एन० पांडे इंडिपेंडेंस डे चिल्ड्रन फुटबाल टूर्नामेंट के तृतीय दिवस में दो मैच खेले गए। प्रथम मुकाबला सरस्वती विहार दुर्गापुर तथा बाल संसार ज्योलीकोट के मध्य खेला गया। जिसमे सरस्वती बिहार दुर्गापुर ने शून्य के मुकाबले 07 गोलो से जीत हासिल करी। मध्यांतर तक सरस्वती विहार ने 3-0 से बढ़त बनाये रखा। दूसरे हाफ में 4 और गोल कर दुर्गापुर ने जीत हासिल की। दुर्गापुर की ओर से मानव व दक्ष ने 2 -2 व अथर्व, गौरव और वीहान ने 1-1 गोल किये । आज का दूसरा मुकाबला सैनिक स्कूल बी बनाम हरमन माइनर के मध्य खेला गया। इस पहले मैच में सैनिक स्कूल बी ने 1 गोल कर बढ़त हासिल की । तथा मध्यांतर तक स्कोर 1 = 0 रहा । द्वितीय हाफ में सैनिक बी ने 1 और गोल कर मैच अपने नाम किया । सैनिक स्कूल की ओर से आयान व दक्षित ने 1-1 गोल किया। मैच में निर्णायक की भूमिका में अमित, नकुल सिंह एवं बिमल निर्णायक रहे । प्रतियोगिता चौथे दिन 5 अगस्त को एक मैच खेला जायेंगे । मुकाबला 5 बजे सैनिक रेड एवं लैक्स इंटरनेशनल स्कूल के मध्य खेला जाएगा। आज के मैच के दौरान ओल्ड बॉयज के सदस्यगण कैप्टेन एलएम साह ,जगदीश बावड़ी ,डॉक्टर मनोज बिष्ट गुड्डू ,जगदीश लोहनी ,धर्मेंद्र शर्मा, घनशयाम लाल साह, विश्वकेतु वैद्य, विनोद साह ,शैलेंद्र बरगली,पवन साह, रितेश शाह, शैलेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित रहे ।