निजी संस्थान करेंगे सरोवर नगरी में पार्कों का संचालन

नैनीताल। सरोवर नगरी में पर्यटकों और शहरवासीयो की सुविधाओं के क्षेत्र में एक नई पहल की जा रही है, जिसमें शहर के सभी पार्कों का संचालन अब निजी संस्थानों के जिम्मे होगा। इस योजना के तहत, नगर पालिका ने पन्त पार्क, बाल्मिकी पार्क, और चिल्ड्रन पार्क को होटल एसोसिएशन और व्यापार मंडल को सौंपने का निर्णय लिया है। इन पार्कों के जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। निजी संस्थानों के हाथ में पार्कों का संचालन सौंपने का उद्देश्य इन क्षेत्रों को न केवल संवारना है, बल्कि उन्हें एक नई जीवनशक्ति प्रदान करना भी है। पार्कों में फ़व्वारे और लाईटे लगाई जाएँगी, जो रात के समय इन जगहों को विशेष रूप से आकर्षक बना देंगी। इसके अतिरिक्त, इन पार्कों में संगीत, चित्रकारी, और अन्य मनोरंजन गतिविधियों के आयोजन के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की जाएंगी। उम्मीद की जा रही है कि इस पहल से शहरवासियों को एक नया और समृद्ध पार्क का अनुभव मिलेगा, जो सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक केन्द्र के रूप में कार्य करेगा। इस कदम से न केवल पार्कों की हालत में सुधार होगा, बल्कि इनका उपयोग स्थानीय कला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए भी किया जाएगा, जिससे स्थानीय समुदाय को लाभ होगा और शहर की छवि में भी सुधार होगा। ईओ पूजा चन्द्रा ने बताया कि ज़िलाधिकारी की ओर से पार्कों का निरीक्षण किया गया है। पार्को के संचालन के लिए स्थानीय व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन और अन्य संस्था पालिका पालिका में आवेदन कर सकते हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट का कहना है कि होटल एसोसिएशन पार्कों का संचालन करने को तैयार है लेकिन पन्त पार्क से फडो का स्थानांतरण होना भी ज़रूरी है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement