प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यालय मैं प्रदर्शन सोमवार को 10 बजे से होगा पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू



नैनीताल l हरीश ताल कौंनता पटरानी ककोड निर्माणाधीन मोटर मार्ग में बड़े स्तर पर अनियमितता बरती जा रही है l जिसको लेकर क्षेत्र के जागरूक नागरिकों द्वारा समय-समय पर उठाया गया है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा उसे मनमाने तरीके से काम में खाना पूर्ति की जा रही है जिससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश है उसी को लेकर सोमवार 24 जून को सुबह 10 बजे से प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्यालय काठगोदाम हल्द्वानी में उग्र आंदोलन किया जाएगा l पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू, गंगा सिंह बिष्ट पूर्व ग्राम प्रधान कौनता सुरेश चंद्र पूर्व वी डी सी मेंबर त्रिलोक सिंह मेवाड़ी पूर्व प्रधान ककोड़ लक्ष्मण सिंह गौनिया पूर्व प्रधान गोनियारौ श्रीमती अंजू मटियाली ग्राम प्रधान ल्वाड आर डी भट्ट सुरेश चंद्र भट्ट पी सी शर्मा गणेश राम पूर्व प्रधान पटरानी जगत राम सुरेश परगांई ने अधिक से अधिक लोगों से इस प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की है l

Advertisement