नैनीताल जूनियर हाई स्कूल में राजकीय कर्मचारी पेंशनर्स वेलफेयर बैठक हुई

नैनीताल l राजकीय कर्मचारी पेंशनर्स वेलफेयर एसोसियेशन नैनीताल की आहूत बैठक में पेंशनर्स संघ ने अपनी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की l इस अवसर पर संगठन की रार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। संगठन शीघ्र ही नैनीताल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को छात्रवृति वितरित की जाएगी, शासकीय प्राथमिक विद्यालय के सभागार मे आयोजित बैठक की अध्यक्षता संगठन की अध्यक्ष मंजू बिष्ट ने कहा बैठक कार्यकारणी के विस्तार करने के साथ ही तय किया गया कि संगठन टॉपर बच्चे को छात्रवृत्ति देगा। और नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा स्वच्छता अभियान भी संगठन द्वारा किया जायेगा। बैठक में पेंशनरी संघ ने कहा किसी भी सेवानिवृत कार्मिकों को किसी प्रकार की परेशान होने से आवश्यकता नहीं है। कार्यकारिणी का विस्तार किया गया l जिसमें संरक्षक दायित्व जी,सी उप्रेती, सलाहकार. आनंद राम, संयुक्त मंत्री. मुन्नी थापा संगठन मंत्री ललित मोहन पांडे, केदार सिंह राठौड़ लक्ष्मण नेगी प्रचार मंत्री, सुनील शाह सहकोषाध्यक्ष दीपक शाह मनोनीत किए गए l
बैठक में शामिल थे जी,सी उप्रेती खुशाल सिंह कार्की केदार सिंह राठौड़. त्रिलोक रोतेला, पान सिंह रौतेला, गंगाराम, चंद्रावल खोलिया, उमेश चंद्र जोश, एल के ठुस्सू, एच एस मेहरा हेमलता जोशी, ललित मोहन पांडे, संचालन सचिव बहादुर सिंह बिष्ट ने किया l

Advertisement
Advertisement
Ad Ad
Advertisement