सोमवार को विमर्श संस्था से जुङे किशोर किशोरी संगठन के किशोरो दृरा बेतालघाट ब्लाक के खलाङ, उचाकोट, धनियाकोट के विद्यालयो को बन्द कर क्लस्टर विद्यालय मै शामील करनी की प्रकिया को रोकने के विषय मै ज्ञापन दिया गया

नैनीताल l सोमवार को विमर्श संस्था से जुङे किशोर किशोरी संगठन के किशोरो दृरा बेतालघाट ब्लाक के खलाङ, उचाकोट, धनियाकोट के विद्यालयो को बन्द कर क्लस्टर विद्यालय मै शामील करनी की प्रकिया को रोकने के विषय मै ज्ञापन दिया गया जिनके दृरा कहा गया कि अगर यह विद्यालय बन्द होते है तो इससे बहुत से बचचो की पढाई प्रभावित होगी ,खलाङ से बचचो को 8 किलोमीटर पैदल चल कर स्कुल आना होगा ,साथ ही धनियाकोट से गरमपानी व उचाकोट से बेतालघाट हर परिवार के लिए यह सम्भव नही है की वह रोज गाङी का किराया देकर बच्चो को स्कुल भेजे ,ज्ञापने देने मै राधा बोरा ,किशन बधानी ,दिक्षा हिना,भूमी पंकज रवि भुमिका, विकास कोमल हिमानी,दिपक भावना थे तथा विमर्श संस्था से गायत्री दरमवाल दृरा किशोरो का सहयोग किया गया

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ हर्ष चौहान के पिता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है
Advertisement
Ad Ad
Advertisement