नंदा देवी महोत्सव के टेंडर हुए अपलोड,-70 लाख है बेस प्राइज-ई टेंडरिंग प्रक्रिया से होगा टेंडर
नैनीताल। 8 से 15 सितंबर तक आयोजित नंदा देवी महोत्सव के दौरान डीएसए मैदान में लगने वाले मेले में दुकानों और झूलों के लिए शुक्रवार को पालिका की ओर से टेंडर अपलोड कर दिए गए हैं।जो 24 अगस्त को खोले जाएँगे। बता दें कि नंदा देवी महोत्सव के लिए बीते वर्ष झूलों व दुकानों के लिए रमेश सिंह सजवान का 69 लाख रुपये में टेंडर हुआ था। जबकि साईं लाईट हाउस को लाईट की व्यवस्था का टेंडर दिया गया।
इस साल पालिका ने मेले की 584 दुकानों के टेंडर का बेस प्राइज़ 70 लाख रुपये रखा है। टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ठेकेदार को 6 सालो का अनुभव होना ज़रूरी है। साथ ही विधुत कार्यो के लिए ठेकेदार के पास ए ग्रेड का लाइसेंस होना भी ज़रूरी है।
इस साल डीएसए मैदान के पास फड फेरी वालों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।सिर्फ़ पालिका की ओर से आवंटित दुकानें ही संचालित रहेंगी। और मेले की समय सीमा समाप्त होने के बाद अगर कोई दुकान संचालित की जाती है तो पालिका दो लाख प्रति दिन के हिसाब से अर्थदंड वसूलेगी। पालिका प्रशासक केएन गोस्वामी ने बताया कि इस साल ई टेंडरिंग के ज़रिए टेंडर प्रक्रिया जारी की गई है और 17 अगस्त तक सभी दुकानों को हटा दिया जाएगा।अगर कोई दुकान नहीं हटती है तो दो लाख प्रति दिन के हिसाब से अर्थदंड वसूला जाएगा।और जरुरत पड़ने पर बल पूर्वक हटाया जाएगा।