नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार, चोरगलिया एवम बेतालघाट पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 02 व्यक्तियों को 226 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

नैनीताल l प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में राजेश जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया एवम अनीश अहमद थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में 02 व्यक्ति से क्रमशः 130 पाउच अवैध कच्ची शराब एवं 96 पव्वे देशी शराब बरामद की है। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरगलिया क्षेत्र के अमित कुमार पुत्र दिनेश कुमार आर्या निवासी दौलाबाजपुर उम्र 26 वर्ष के कब्जे से कुल 130 पाउच कच्ची शराब बरामद* की गई बरामद कर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना चोरगलिया में FIR N0. 06/2025 धारा 60 आबकारी अधििनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम-

1- हे0कानि0 जगदीश सिह
2-कानि0 चन्दन सिंह
3- कानि0 मोहम्मद नाजिर

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम स्थापना दिवस की तैयारी शुरू जिलाधिकारी वंदना ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जिलाधिकारी ने मेले को शांति एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराए जाने हेतु तैनात विभागीय अधिकारियों को दिया मेले का दायित्व,कैंचीधाम तक श्रद्धालु दर्शन हेतु जाएंगे शटल सेवा के द्वारा मुख्य सड़क मार्ग से, इस बार सभी शार्ट कट मार्ग( छोटे रास्ता) रहेंगे बंद, नैनीताल-भीमताल- भवाली और कैंची धाम तक सड़क मार्ग में किसी भी प्रकार के भंडारे,फ़ूड वैन और ठेले वाले रहेंगे पूरी तरह से बंद, हल्द्वानी, भीमताल, नैनीबैंड, भवाली, नैनीताल और गरमपानी से चलेगी शटल सेवाभवाली से आगे प्रतिबंधित रहेंगे दो पहिया वाहन, शटल सेवा के माध्यम से ही जाएंगे, बुजुर्ग,बीमार एवं दिव्यांग के लिए लगाई जाएंगी दो अतिरिक्त शटल सेवा जो उन्हें मंदिर के गेट तक पंहुचाएंगी व लाऐंगी 12 जून तक सभी तैयारियों पूर्ण करलें अधिकारी

थाना बेतालघाट

पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.01.2025 को चैकिंग के दौरान घिरोली पुल तिराहे के पास से अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र नंदकिशोर निवासी हराम घिरोली थाना बेतालघाट को 96 पव्वे माल्टा मसालेदार देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त के विरुद्ध थाना बेतालघाट में धारा 60 EX ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 339वे दिन भी जारी रहा

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 हरि राम
2- कानि0 दीपक सिंह
3 कानि0 अनिल कुमार

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement