मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया

Advertisement

नैनीताल l नगर के प्रतिष्ठित मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में स्वतंत्रता सेनानी मोहन लाल साह की पूर्ण्य स्मृति में विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा साह द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों चैयरमेन पद्मश्री अनूप साह हैड गर्ल तनुजा साह श्रीमती लता साह श्रीमती विनीता सौरी श्री अभय गुप्ता अनुप्रिया कुशवाह स्कूल टापर और शहर टापर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना नृत्य नाटिका कृष्ण बाल लीला और कंसवध, बंगाली नृत्य इंटरनेशनल डांस, भरतनाट्यम नृत्य, हिन्दी नाटक आजादी के परवाने जार्ज बर्नार्ड शाह द्वारा लिखित अंग्रेजी नाटक आरम्स एण्ड मैन ,कुमाऊनी गीत अंग्रेजी समूह गान शैक्षिक लघु नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय द्वारा छात्राओं को उनकी उपलब्धियों पर छात्रवृत्तियां प्रदान की गई। कार्यक्रम में डा अमला साह सुनील साह मोनिता साह आलोक साह श्रीमती गीता साह राजेश साह श्रीमती मीता साह प्रधानाचार्य बिड़ला विद्या मंदिर अनिल शर्मा प्रधानाचार्य लांग व्यू स्कूल भुवन त्रिपाठी मैनेजर सनवाल स्कूल गौरव सनवाल आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के मैनेजर विनय साह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा साह द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों की गरिमामई उपस्थिति के लिए आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  महिला प्रौद्योगिकी संस्थान,वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर संस्थान, देहरादून में तीन दिवसीय आई.ई.ई.ई. डे-२०२४ का सफल आयोजन हुआ।
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement