पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आदि कैलास व ओम पर्वत की यात्रा में जा रहे यात्रा टू आदि कैलाश संस्था के दल को कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी द्वारा हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई गई

पिथौरागढ़ l पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आदि कैलास व ओम पर्वत की यात्रा में जा रहे यात्रा टू आदि कैलाश संस्था के दल को कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी द्वारा हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई गई एवं शपथ रजिस्टर भरवाया गया। दल के सदस्यों को उच्च हिमालय क्षेत्र स्थित गूंजी, कालापानी, नाभीढांग, जोलिगकोग में पौधारोपण हेतु पौधे दिए गए। दल के सदस्यों को यह भी शपथ दिलाई गई कि वह हिमालय क्षेत्र में कूड़ा नहीं करेंगे और वहां पड़े हुए कूड़े को इकट्ठा कर धारचूला लाकर उसका निस्तारण करेंगे। साथ ही यात्रा पूरी करने के बाद अपनी जन्मभूमि अपनी कर्मभूमि में भी ।।।।एक पौधा भोले बाबा के नाम।।।। लगाएंगे। दल के सदस्यों ने कहा कि वह पवित्र यात्रा के लिए रोमांचित हैं और दिलाई गई शपथ का पूर्णतः पालन करेंगे। गुरु रानी ने कहा कि विगत कई वर्षों से वह यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत जोड़ रहे हैं और हिमालय क्षेत्र में यात्रियों के माध्यम से पौधा रोपण भी कर रहे हैं।
दिनेश गुरु रानी ने कहा कि वर्ष 2025 की यात्रा का शुभारंभ हो गया है और इस बार पर्यटको की संख्या ज्यादा बढ़ने की संभावना है। दल के सदस्यों में विक्रम सिंह, रोहित सिरोही, सपना, भावना, भूपेंद्र सिंह,अभिजीत सिंह, ललित मोहन, उपस्थित रहे।