संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 351वें दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 351 वें दिन भी जारी रहा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए । पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए ।। के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ।।।। पौधारोपण के साथ योग।।। कार्यक्रम में स्लोगन।।। एक पौधा धरती मां के नाम लगाकर करो योग। मिलेगी ऑक्सीजन रहोगे निरोग।।। के तहत तीन पीढ़ियों ने एक साथ पौधा रोपण कर योग किया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने पिता 91 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तारा दत्त गुरुरानी, व पुत्र नवल गुरु रानी के साथ पौधा लगाकर योग किया। तारा दत्त गुरु रानी ने कहा कि वे रोज प्रातः योग करते हैं जिसकी वजह से स्वस्थ हैं और सभी को योग से जुड़ना चाहिए। प्रकृति के संरक्षण के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है‌। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधा रोपण आंदोलन जारी रहेगा जो कि राज्य में ही नहीं अपितु पूरे देश में एक नजीर बन गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में यूसीसी एंव आपदा के सम्बन्ध में गूगल मीट के माध्यम से अधिकारीयों को निर्देश देते हुये कहा कि वर्षाकाल में भूस्खलन एवं आपदा से बचाव हेतु हर समय तैयार रहना होगा। आपदा से पूर्व अभी भी जो कार्य होने है उन्हें ससमय पूर्ण कर लिया जाए।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement