विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरूक किया

नैनीताल l 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) हर साल मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और तंबाकू छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस वर्ष, 2025, विश्व तंबाकू निषेध दिवस का थीम है ” अपील को उजागर करना: तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को उजागर करना “। सी0आर0एस0टी0 इंटर कालेज नैनीताल मे श्रीमती सरिता आर्या विधायक नैनीताल, श्रीमती सरस्वती खेतवाल नगर पालिका अध्यक्ष नैनीताल, स्वाति भदौरिया मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड, डॉ कुलदीप मर्तोलिया राज्य नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल, डॉ एनo सी0 तिवारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एम0, मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन0एच0एम0 नैनीताल द्वारा राज्य स्तरीय तंबाकू निषेद दिवस का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मिशन निदेशक द्वारा स्वाति भदौरिया द्वारा कहा गया कि अभियान चला कर इस मोहीम को बनाये रखना है, जिसके लिये कार्ययोजना बनाकर गाँव स्तर तक जागरूकता कार्यकर्मो का आयोजन किया जाएगा।
डॉ कुलदीप मर्तोलिया द्वारा बताया गया कि राज्य स्तर से सभी जनपदों को प्रचार प्रसार समाग्री तैयार कर ग्राम स्तर तक लगाई जाएगी अभियान को महा अभियान के रूप पर वर्ष भर मनाया जाएगा।
डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद पर हर वर्ष चालान किये जाते है व समय समय पर गोष्टी, रैली, के माध्यम से भी तम्बाकू छोड़ने की अपील जनमानस से की जाती है।
सरिता आर्या विधायक नैनीताल द्वारा स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट किया गया कि जनस्वास्थ्य के लिये इस तरह के कार्यकर्मो का आयोजन करने के लिये।
श्रीमती सरस्वती खेतवाल नगर पालिका अध्यक्ष नैनीताल द्वारा तम्बाकू को नियंत्रण के लिये उचित क़दम उठाने की बात कही. इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, निर्मल दर्शन नशा मुक्ति केन्द्र हलद्वनी द्वारा नुकड़ नाटक प्रस्तुत किया गया.
संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा किया गया l कार्यक्रम पर श्रीमती सरिता आर्या विद्यायक नैनीताल, श्रीमती सरस्वती खेतवाल नगर पालिका अध्यक्ष , नितिन कार्की नगर अध्यक्ष भाजपा ,डॉ तरुण कुमार टम्टा , डॉ एन0सी0 तिवारी, डॉ कुमुद पंत, प्रधानाचार्य मनोज पांडेय, अवदेश कुमार बाला जी सेवा संस्थान देहरादून,मिन्स्टियल स्वर्ग से प्रशांत कुमार सचिव, देवेंद्र पथनी कोषाध्यक्ष, श्रीमती प्रति कुमार, मदन मेहरा, मनोज बाबू, हरेन्द्र कठायत, हेम जलाल, दीवन बिष्ट, मेघना परवाल, सपना जोशी, दीपक कांडपाल, अजय भट्ट, पंकज तिवारी, सरयू जोशी, कविता जोशी, ललित डोडियाल, चेतन प्रसाद, पवन कुमार, बच्चन कालाकोटी, सकल्प जोशी, डर0 कोमल शर्मा, नैनं सिंह नाव चालक सघ उपस्थित रहे l

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम बाईपास की सारी आपत्तियां हुई दूर, गुलाब घाटी हेतु वन भूमि उपलब्ध

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement