गणेश मूर्ति की स्थापना 7 सितंबर को होगी
नैनीताल l युवा वाहिनी, जय श्री राम सेवा दल
समस्त हिंदू सगठन ने गणपति बप्पा की मूर्ति बनाई गई है शुद्ध मिट्टी की बनाई गई है l गणपति बप्पा मोरिया बप्पा मोरिया रे बाप्पा मोरिया श्री.गणेश मूर्ति की स्थापना 7 सितंबर को करने जा रहे हैं। इसके लिए हम मूर्ति ले आयेंगे 7 दुपहर तक १ बजे तक । मूर्ति की स्थापना नगर पालिका भवन के पीछे पुराने घोड़ा स्टैंड पार्क में की जाएगी। स्थापना के बाद मूर्ति को 11 सितंबर की दोपहर एक बजे नगर भ्रमण के बाद विसर्जित करेंगे। मूर्ति को पार्क से मस्जिद और फायर स्टेशन मार्ग होते हुए चीनाबाबा चौराहे से मॉल रोड और फिर फांसी गधेरे से ठंडी सड़क में हिन्दू विधि विधान से विसर्जित करेंगे।
Advertisement