अभिनय के लिए को बलजिंदर् कौर और राजेश आर्य को बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट एक्टर का सम्मान मिला हैं।
नैनीताल l किसी फिल्म को अवार्ड मिलना उस फिल्म के फिल्मकार के करियर में बहुत बड़ा मौका होता है, लेकिन उस फिल्म के सभी मुख्य कलाकारों को उनके अभिनय के लिए अन्तराष्ट्रिय अवार्ड मिले तो वह अवसर को सोने में सुहागा कहा जा सकता है। ऐसा कहना है नैनीताल के प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय सम्मानित फिल्मकार संजय सनवाल का। उनके द्वारा लिखित-निर्देशित फिल्म कन्नू, जो बाल श्रम पर आधारित है, इस फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार, राजेश आर्य, अनिल गिंडियाल, बलजिंदर् कौर सभी को इस फिल्म मे उनके अभिनय के लिए अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड्स मिल चुके हैं। संजय सनवाल की एस फिल्म को अब तक 20 से ज्यादा अवार्ड्स मिल चुके हैं। अभी पिछले हफ्ते आयोजित टैगोर फिल्म फेस्टिवल में इन्हें बेस्ट सोशल फिल्म और बेस्ट डॉरेक्टर का अवार्ड्स प्राप्त हुआ है, साथ में इसी फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में अभिनय के लिए को बलजिंदर् कौर और राजेश आर्य को बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट एक्टर का सम्मान मिला हैं। इस फिल्म फल्म का ट्रेलर You-Tube में उपल्बध है https://youtu.be/ieYuAE7rugE?si=ZsPqJj01wOqdteY1
अपनी फिल्म कन्नू की सफलता के बाद संजय सनवाल शीघ्र ही कांश फिल्म फेस्टिवल के लिए दो फिल्म नेत्र दान और भ्रूण हत्त्या जैसी सामाजिक विषयों की घोषणा करने वाले है। I
इस फिल्म में क्रू मुंबई से होगा और कलाकारो (मॉडल) का चयन जारी है। संजय सनवाल ने बताया इन फ़िल्मों लोकल कलाकार मदन मेहरा और राजेश आर्या जी का चयन पहले ही हो चुका है। कैमरा का डिपार्टमेंट कुलदीप सिंह रावत और प्रोडक्शन मुंबई के हरीश महर्षि देखेंगे। लाइन प्रोडक्शन का जिम्मा नैनीताल के जी०के०ए गौरव बब्बी का रहेगा । संजय सनवाल ने आशा जताई है कि इस बार उनकी ये दोनों फिल्में कांश फेस्टिवल में अपनी जगह बनायेगी।